समस्त भक्त वृन्द, हरे कृष्ण,

हम सभी भक्तवृंद आपको सपरिवार अपने श्रील गुरुदेव श्री श्रीमद भक्ति सर्वस्व त्रिबिक्रम गोस्वामी महाराज के 95वे आविर्भाव के पतितपावन दिवस पर आमंत्रित करते हैं। कृपया इस अवसर पर उपस्थित होकर भगवान श्री कृष्ण एवं समस्त वैष्णव गुरुवर्ग की कृपा प्राप्त करें।

We invite everyone along with their friends and family on the auspicious occasion of 95th Shri Vyas Puja Celebrations of HDG Srila Bhakti Sarvasya Trivikram Goswami Maharaj.

नृदेहमाद्यं सुलभं सुदुर्लभं
प्लवं सुकल्पं गुरुकर्णधारम् ।
मयानुकूलेन नभस्वतेरितं
पुमान् भवाब्धिं न तरेत् स आत्महा ॥ १७ ॥

 

जीवन का समस्त लाभ प्रदान करने वाला मानव शरीर प्रकृति के नियमों द्वारा स्वतः प्राप्त होता है यद्द्यपि यह अत्यंत दुर्लभ है। इस मानव शरीर की तुलना उस सुनिर्मित नाव से की जा सकती है, जिसका माँझी गुरु है और भगवान के आदेश वे अनुकूल हवाएँ हैं, जो उसे आगे बढ़ाती हैं। इन सारे लाभों पर विचार करते हुए जो मनुष्य अपने जीवन का उपयोग संसाररूपी सागर को पार करने में नहीं करता, उसे अपने ही आत्मा का हन्ता माना जाना चाहिए। 

The human body, which can award all benefit in life, is automatically obtained by the laws of nature, although it is a very rare achievement. This human body can be compared to a perfectly constructed boat having the spiritual master as the captain and the instructions of the Personality of Godhead as favorable winds impelling it on its course. Considering all these advantages, a human being who does not utilize his human life to cross the ocean of material existence must be considered the killer of his own soul.

श्रीमद भागवतम 11.20.17

We request you to please participate in the festivity and receive the unlimited mercy of Vaishnavas and Lord Shri Krishna. 

श्रील गुरुदेव अपने गुरु महाराज के इच्छानुसार भगवान श्री चैतन्य की वाणी का प्रचार समस्त बद्ध्जीवों के परम कल्याण हेतु, इस जगत के नगर एवं ग्राम में कर रहे हैं। वर्तमान में श्रील गुरुदेव सर्वोच्च जनकल्याण हेतु श्री श्री बिस्वरूप गौड़ीय सेवाश्रम की स्थापना हेतु सभी का सहयोग चाहते हैं। हम सभी अपनी भक्तिमय सेवाओं के द्वारा श्री गुरु और श्री गौरांग की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं। श्रील गुरुदेव के आविर्भाव के पावन पर्व पर हम उन्हें निम्नलिखित सेवाओं के माध्यम से सहयोग कर सकते हैं।

  • भूमिदान
  • गौशाला निर्माण
  • गौ सेवा
  • मंदिर निर्माण
  • ब्रह्मचारी आश्रम निर्माण
  • रूम निर्माण
  • गेस्ट हाउस निर्माण
  • बिजली उपकरण एवं वायरिंग
  • फर्नीचर, दरी, इत्यादि
  • किचन बर्तन इत्यादि
  • सामान इत्यादि के लिए गाड़ी
  • प्रचार, अन्नदान इत्यादि नित्य सेवा

Online/NEFT Details / सेवा राशि कृपया इस विवरण पर भेंजे:

Name: Ananta Seva Trust
Saving A/c No: 50100214092593
IFSC Code: HDFC0000258
HDFC Bank, Nerul, Navi Mumbai

Kindly issue Cheque in name of “Ananta Seva Trust

Income Tax Exemption u/s 80G

 

Whatsapp Subscription